Adhar Operator Vacancy मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिप्स, स्टेट डाटा सेंटर भवन, सिविल लाईन्स, रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक 193/सीईओ/चिप्स / आधार/2025 दिनांक 07.05.2025 के परिपालन में जिले के 24 शासकीय कार्यालयों में इन हाउस मॉडल के अनुसार आधार केन्द्र संचालन हेतु 26 आधार संचालक/ऑपरेटर का चयन किया जाना है। कार्यालय का विवरण निम्नानुसार है –
इस भर्ती प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां
- जारी विज्ञापन दिनांक :- 18 जून, 2025
- अंतिम तिथि :- 27 जून, 2025
रिक्त पदों के नाम ( Post Details) :-
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर, जिला-महासमुन्द (छत्तीसगढ़) जिला ई-गवर्नेस सोसायटी (DeGS)
Job Location कार्यस्थल
जिला-महासमुन्द
पद का नाम
आधार केन्द्र संचालक / ऑपरेटर
रिक्तियों की संख्या
26
बाहरी महत्पूर्ण लिंक Important Link
Download Notification विज्ञापन देखें
Official website सरकारी नौकरी
All Latest Vacancy Click here
Aadhar Operator Salary
Aadhar Operator Salary के लिए PDF का अवलोकन करें।
शैक्षणिक योग्यता / अनिवार्यता
Adhar Operator आवश्यक योग्यता-
- आवेदक कम से कम उच्च. माध्य. या 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण हो, वर्तमान में किसी भी संस्था का नियमित विद्यार्थी ना हो।
- आवेदक को कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान होना चाहिए जिस हेतु न्युनतम Diploma in Computer Application प्रमाण पत्र अनिवार्य होना चाहिये।
महत्वपूर्ण निर्देश
Adhar Operator में आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। और सभी दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तैयार रखें।
विज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखें।
Job Location कार्यस्थल स्थान:-
जिला-महासमुन्द छत्तीसगढ़
Adhar Operator Recruitment आधार संचालक/ऑपरेटर जिला-महासमुन्द वैकेंसी में आवेदन कैसे करें? :-
आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 27/06/2025 अपरान्ह 05:00 बजे तक निम्नानुसार पते पर स्वीकार किये जायेंगे –
कार्यालय कलेक्टर, जिला महासमुन्द जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, कक्ष क्र 22 (सी.जी. स्वान कक्ष) बी.टी.आई. रोड, जिला महासमुन्द, पिन 493445
FAQ’s~ Adhar Operator Recruitment 2025
प्रश्न 1. इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है?
उत्तर: नहीं, यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
प्रश्न 2. आवेदन फॉर्म कहां से मिलेगा?
उत्तर: आवेदन फॉर्म https://mahasamund.nic.in/ पर क्लिक करें फिर रिक्रूटमेंट में जाकर विज्ञापन डाउनलोड करें ।