Kalidas College Pratappur, District Surajpur Recruitment शासकीय कालिदास महाविद्यालय में सत्र 2025-26 हेतु कई पदों पर भर्ती 

शेयर करें

Rate this post

Kalidas College Pratappur, District Surajpur Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शासकीय कालिदास कॉलेज महाविद्यालय प्रतापपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सहायक प्राध्यापकों एवं कार्यालय सहायक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

 

आवेदन करने की लॉस्ट दिनांक 

  • 10 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य है।
  • आवेदन पत्र महाविद्यालय के कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है।

 

Kalidas College Pratappur रिक्त पदों कि जानकारी 

क्र. विषय  पद संख्या
01 हिन्दी 02
02 अंग्रेजी 02
03 राजनीति शास्त्र 02
04 समाज शास्त्र 01
05 अर्थशास्त्र 01
06 भूगोल 01
07 वाणिज्य 03
08 माइक्रोबायोलॉजी 01
09 कार्यालय सहायक 01

 

Application Fee

  • UR Gen Candidates           शून्य/- 
  • OBC।                                 शून्य/
  • SC /ST                               शून्य/- 

 

आवश्यक योग्यता 

संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य। यूजीसी के मानदंड अनुसार NET/SET/Ph.D./M.Phil धारकों एवं अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।

शिक्षण क्षेत्र में रुचि रखने वाले एवं अकादमिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह उत्कृष्ट अवसर है।

 

Kalidas College Pratappur कार्यालय सहायक के पद 

स्नातक डिग्री अनिवार्य।

कंप्यूटर डिग्री या डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यालयीय कामकाज में दक्ष, टाइपिंग, डेटा एंट्री, दस्तावेज़ों की फाइलिंग एवं ई-मेल आदि का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए उपयुक्त होंगे।

 

Kalidas College Pratappur आवेदन आमंत्रित किस प्रकार 

उम्मीदवार महाविद्यालय कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करें।

आवेदन पत्र को सही तरीके से भरें, संलग्न प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियां लगाय।

मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें।

अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तक भरे हुए आवेदन को महाविद्यालय में स्वयं या डाक द्वारा जमा करें।

Kalidas College, Pratappur, District Surajpur,

Kalidas College Pratappur संपर्क जानकारी 

पता शासकीय कालिदास महाविद्यालय, प्रतापपुर, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़


शेयर करें

Leave a Comment