ECCE Teacher Vacancy 2025: ईसीसीई नर्सरी टीचर भर्ती के 8800 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 सितंबर तक

शेयर करें

Rate this post

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने  अनुबंध के आधार पर 8800 ईसीसीई शिक्षक पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार 07 जुलाई 2025 से यूपी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ के माध्यम से  यूपी ईसीसीई शिक्षक  भर्ती 2025  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी ईसीसीई शिक्षक  भर्ती 2025  से संबंधित सभी विवरण   आपको आर्टिकल में प्रदान करेंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिएगा-

UP ECCE Educator Vacancy 2025(District Wise)

यूपी ईसीसीई शिक्षक वैकेंसी के तहत कुल मिलाकर 8800 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रारंभिक एजुकेटर पदों पर की जाएगी ऐसे में हम आपको बता दे कि जिले के अनुसार वैकेंसी का आवंटन किया गया है इसके विषय में नीचे हम आपको विवरण दे रहे हैं-

District Name Vacancy
Agra 160
Aligarh 130
Ambedkar Nagar 90
Amethi 130
Amroha 70
Auraiya 80
Azamgarh 220
Baghpat 60
Bahraich 140
Ballia 180
Balrampur 100
Banda 160
Barabanki 160
Bareilly 160
Basti 160
Bhadohi 70
Bijnor 120
Budaun 160
Bulandshahr 160
Chandauli 100
Chitrakoot 60
Deoria 170
Etah 90
Etawah 90
Faizabad 120
Farrukhabad 100
Fatehpur 140
Firozabad 100
Gautam Buddha Nagar 40
Ghaziabad 50
Ghazipur 170
Gonda 170
Gorakhpur 210
Hamirpur (U.P.) 80
Hapur (Panchsheel Nagar) 40
Hardoi 180
Hathras 80
Jalaun 90
Jaunpur 220
Jhansi 90
Kannauj 100
Kanpur Dehat 100
Kanpur Nagar 100
Kasganj 70
Kaushambi 80
Kushinagar 150
Lakhimpur Kheri 160
Lalitpur 70
Lucknow 90
Maharajganj 50
Mahoba 50
Mainpuri 100
Mathura 110
Mau 100
Meerut 140
Mirzapur 90
Moradabad 90
Muzaffarnagar 100
Pilibhit 100
Pratapgarh 180
Prayagraj 210
Rae Bareli 210
Rampur 70
Saharanpur 120
Sambhal (Bhim Nagar) 80
Sant Kabir Nagar 100
Shahjahanpur 160
Shamli (Prabudh Nagar) 140
Shrawasti 60
Siddharthnagar 140
Sitapur 200
Sonbhadra 80
Sultanpur 130
Unnao 160
Varanasi 90

 

ECCE Teacher Vacancy 2025 Education Qualification

  • गृह विज्ञान में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% छूट), या
  • एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी, डी.एल.एड, सीटीईटी (नर्सरी), डीपीएसई, एनएसईडी जैसे ईसीसीई से संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र। होना चाहिए तभी जाकर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ECCE Teacher Vacancy 2025  Age Limit

इस वैकेंसी के अंतर्गत आवेदन करने वालों उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 साल अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा

ECCE Teacher Vacancy 2025 Required Documents

यूपी ईसीसीई शिक्षक  वैकेंसी के तहत आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट देने होंगे इसके संबंध में नीचे आपको डिटेल में विवरण दे रहे हैं-

  • कक्षा 10, 12 और स्नातक की अंकतालिका
  • ईसीसीई डिप्लोमा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास और आयु प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर

ECCE Teacher Vacancy 2025 selection Process 

चयन योग्यता आधारित होगा , जिसकी गणना निम्नलिखित में प्राप्त अंकों से की जाएगी:

  • हाई स्कूल
  • मध्यवर्ती
  • स्नातक
  • ECCE डिप्लोमा (यदि लागू हो)

ECCE Teacher Vacancy 2025 Apply Process 

यूपी ईसीसीई शिक्षक वैकेंसी के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाएगी सबसे पहले आपको ऑफिशल पोर्टल पर जाना है और इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ना है उसके बाद आप आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन पेज ओपन होगा जहां पर पूछे गए जानकारी का विवरण देना और सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं उसके बाद आप अपना अप्लीकेशन जमा कर देंगे और अप्लीकेशन जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेंगे इस तरीके से आप यहां पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online Link Apply Now
Official Notification Download Notification

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

इस वैकेंसी के तहत आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 निर्धारित किया गया हैं।


शेयर करें

Leave a Comment