Swami Atmanand School स्वामी आत्मानंद विद्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी

By: Kishan

On: October 3, 2025

Swami Atmanand School, Balrampur-Rajnandganj
Rate this post

बलरामपुर (छ.ग.)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय समिति, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज ने संविदा भर्ती 2025-26 के लिए चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। यह सूची शैक्षणिक व साक्षात्कार प्राप्तांक के आधार पर तैयार की गई है और जिला पंचायत बलरामपुर के सूचना पटल तथा जिले की आधिकारिक वेबसाइट balrampur.gov.in पर अपलोड की गई है।

Table of Contents

महत्वपूर्ण जानकारी :

  • काउंसलिंग की तिथि: 06 अक्टूबर 2025
  • समय: प्रातः 11:00 बजे से
  • स्थान: जिला पंचायत बलरामपुर सभागार

अनिवार्य निर्देश :

  • चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति काउंसलिंग में अनिवार्य होगी।
  • यदि कोई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहता है, तो जिला स्तरीय समिति द्वारा उसकी पदस्थापना जिले के अन्य रिक्त विद्यालयों में की जाएगी।
  • चयन एवं प्रतीक्षा सूची का सहपत्र भी प्रकाशित कर दिया गया है।

शामिल विद्यालय :

  • बलरामपुर
  • रामानुजगंज
  • वाड्रफनगर
  • सेमरा (कुसमी)
  • राजपुर
  • शंकरगढ़
  • रघुनाथनगर (वाइफनगर)
  • रामचन्द्रपुर
  • डौरा (बलरामपुर)
  • चलगली (वाड्रफनगर)

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी लिंक :

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment