Sant Gahira Guru Vishwavidyalaya PhD Admission 2024 संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय में आज पी-एच. डी.. में प्रवेश हेतु नोटीफिकेशन जारी :-
अंबिकापुर/छत्तीसगढ संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) में आज दिनांक 18.09.2024 को पी-एच. डी. प्रवेश हेतु सूचना जारी किया गया है। की विश्वविद्यालय में पी.एचडी. में प्रवेश हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के विषयवार शोध निर्देशक एवं शोध केन्द्र की सूची जारी की जाती है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि बिंदुओं का पालन करते हुए संबंधित शोध केन्द्र में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
आप सभी को बता दें की कोर्स के लिए छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य समस्त अभ्यर्थियों को कोर्स वर्क हेतु निर्धारित शुल्क की राशि रू. 19,000.00 (उन्नीस हजार रू.) विश्वविद्यालय कोष में चालान के माध्यम से दिनांक 04.10.2024 तक जमा किया जाना अनिवार्य है। समस्त अभ्यर्थियों को शोध केन्द्र द्वारा प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क की राशि संबंधित शोध केन्द्र में दिनांक 09.10.2024 तक जमा करना अनिवार्य है। शासकीय/अर्द्धशासकीय/अशासकीय संस्थानों में कार्यरत समस्त अभ्यर्थियों को नियोक्ता / सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य है।
- कोर्स वर्क से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य समस्त अभ्यर्थियों को कोर्स वर्क हेतु निर्धारित शुल्क की राशि रू. 19,000.00 ( उन्नीस हजार रू.) विश्वविद्यालय कोष में चालान के माध्यम से दिनांक 04.10.2024 तक जमा किया जाना अनिवार्य है ।
- समस्त अभ्यर्थियों को शोध केन्द्र द्वारा प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क की राशि संबंधित शोध केन्द्र में दिनांक 09.10.2024 तक जमा करना अनिवार्य है ।
- शासकीय / अर्द्धशासकीय / अशासकीय संस्थानों में कार्यरत समस्त अभ्यर्थियों को नियोक्ता / सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य है ।
- कोर्स वर्क से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों की विषयवार सूची निम्नानुसार है, जिन्हें संबंधित शोध केन्द्र में केवल प्रवेश शुल्क जमा कर उपरोक्त निर्धारित तिथि तक प्रवेश लेना अनिवार्य है ।
- समस्त अभ्यर्थी प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय में जमा पी-एच. डी. प्रवेश फार्म की छायाप्रति विश्वविद्यालय से प्राप्त कर संबंधित शोध केन्द्र में समस्त मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश संबंधी कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में प्रवेश मान्य नहीं होगा ।
विज्ञापन देखने के लिए यहां से डाउनलोड करें