---Advertisement---

हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

By: Kaushal Prajapati

On: August 20, 2025

---Advertisement---
Rate this post

हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस अवसर परीक्षा में हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया और परिणाम घोषित होने के बाद अब विद्यार्थी अपने अंकों की जानकारी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम

हाईस्कूल परीक्षा में कुल 39,583 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 37,527 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 19,622 बालक और 17,905 बालिकाएं शामिल थीं। कुल 37,524 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। इनमें से 12,065 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 32.15%

  • बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत: 36.17%

  • बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 28.47%

श्रेणीवार परिणाम में 1,564 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 9,325 द्वितीय श्रेणी और 1,176 तृतीय श्रेणी में सफल हुए। वहीं 3 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के चलते रोके गए।

हायर सेकण्डरी परीक्षा का परिणाम

हायर सेकण्डरी परीक्षा में कुल 35,765 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 34,059 ने परीक्षा दी। इसमें 17,348 बालक और 16,711 बालिकाएं शामिल थीं। घोषित परिणाम में कुल 34,055 परीक्षार्थियों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 16,747 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 49.17%

  • बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत: 50.04%

  • बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 48.33%

श्रेणीवार परिणाम में 4,781 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 11,165 द्वितीय श्रेणी और 801 तृतीय श्रेणी में सफल हुए। इस परीक्षा में 4 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण में रोके गए।

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

मंडल सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment