8 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन, 1 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (EMRS) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। राज्य के 75 एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी 2026 से स्वीकार किए जा रहे हैं।
यह प्रवेश प्रक्रिया भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS), नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जा रही है। छत्तीसगढ़ में इसका क्रियान्वयन राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा किया जा रहा है।इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट eklavya.cg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ: 8 जनवरी 2026 आवेदन की
अंतिम तिथि: 7 फरवरी 2026 आवेदन में सुधार की
अवधि: 8 फरवरी से 10 फरवरी 2026प्रवेश
परीक्षा की तिथि: 1 मार्च 2026 प्रवेश परीक्षा राज्य स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास, भोजन एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।