जिले में नर्सिंग व सीएचओ के 47 पदों पर संविदा भर्ती, 4 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन

By: Kaushal

On: January 27, 2026

Rate this post

CG NHM Recruitment 2026 स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाफ नर्स और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के कुल 47 संविदा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 21 जनवरी 2026 से 4 फरवरी 2026 तक जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.durg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि को शाम 5:30 बजे तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।

CG NHM Recruitment 2026 भर्ती के तहत Staff Nurse (PICU/HDU) के 27 पद, Staff Nurse (LMU) के 2 पद तथा Community Health Officer के 18 पद शामिल हैं। पदों का आरक्षण छत्तीसगढ़ शासन के नियमों के अनुसार किया गया है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए Staff Nurse एवं CHO के पद आरक्षित रखे गए हैं, जिनमें केवल OL (ऑर्थोपेडिक लोकोमोटर) दिव्यांगता वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे।

CG NHM Recruitment 2026 योग्यता स्टाफ नर्स पद के लिए अभ्यर्थी का B.Sc. Nursing / Post Basic B.Sc. Nursing या GNM उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में लाइव पंजीयन होना चाहिए। वहीं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Certificate in Community Health Integrated Course (B.Sc. Nursing) अनिवार्य है तथा नर्सिंग काउंसिल में पंजीयन आवश्यक होगा।

CG NHM Recruitment 2026 आवेदन प्रक्रियाअभ्यर्थियों को सबसे पहले स्वयं का पंजीयन करना होगा। इसके बाद प्राप्त पंजीयन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद Save Application और फिर Final Submit करना अनिवार्य है। अंतिम सबमिट के बाद आवेदन का प्रिंट निकालकर हस्ताक्षर करना होगा, अन्यथा आवेदन अमान्य माना जाएगा।

CG NHM Recruitment 2026 दस्तावेजों की जानकारीऑनलाइन आवेदन के साथ अंतिम वर्ष या समस्त वर्षों की अंकसूची तथा अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी है। जाति, निवास, पंजीयन और दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवेदन के समय अपलोड नहीं करने होंगे, इन्हें दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना होगा। सभी जानकारियां मूल दस्तावेजों के अनुसार भरनी होंगी, गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

CG NHM Recruitment 2026 चयन प्रक्रियादस्तावेजों की जांच के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी और अंतिम चयन नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा। सभी पद पूर्णतः संविदा आधार पर होंगे। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NHM Durg Recruitment 2026 1
NHM Durg Recruitment 2026 2
NHM Durg Recruitment 20261 3
NHM Durg Recruitment 20261 4

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment