CG Vyapam Vacancy 2025 Peon, Laboratory Attendant 880 Posts online apply सीजी व्यापम भर्ती 2025 चपरासी, प्रयोगशाला परिचर 880 पद ऑनलाइन आवेदन शुरु

शेयर करें

4/5 - (1 vote)

CG Vyapam Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर में 880 पदों पर भर्ती कराया जा रहा हैं चपरासी, प्रयोगशाला परिचारक और कई सारे अन्य पदों की सीधी भर्ती का नोटिफेक्शन आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दीया गया हैं, इच्छुक उम्मीदवार CG Vyapam वेबसाइट में जा कर अपना ऑनलाइन आवेदन आवेदन 09-06-2025 को शुरु कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 30-06-2025 तक रखा गया हैं उससे पहले आप सभी vyapamcg.cgstate.gov.in अपना आवेदन जल्द ही करें।

 

CG Vyapam Vacancy 2025 

सीजी व्यावसायिक CG Vyapam ने चपरासी, प्रयोगशाला परिचारक और कई सारे अन्य के 880 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गया हैं। कक्षा 5वीं से लेकर कक्षा 12वीं पास अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।

CG Vyapam Vacancy 2025 Application Fee

  • UR Gen Candidates           350 /- रुपये 
  • OBC।                                 250 /- रुपये 
  • SC /ST                               200/- रुपये 

 

चार्ज ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए के द्वारा आप सभी को भुक्तान करना पड़ेगा।

 

CG Vyapam Vacancy 2025 Important  Date

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरु दिनांक 09-06-2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट दिनांक 30-06-2025
  • एडमिट  कार्ड जारी करने का दिनांक 28-07-2025
  • परीक्षा में बैठने का दिनांक 03-08-2025

 

CG Vyapam Vacancy 2025 Age Limit

  • न्यूनतम उम्र लगभग 18 वर्ष से शुरू 
  • न्यूनतम उम्र लगभग 40 वर्ष से अधिक आयु को निरस्त कर दिया जायेगा।

आयु की सीमा नियमानुसार के द्वारा छुट दीया जा सकता हैं।

 

CG Vyapam Vacancy 2025 Qualification

  • 5वीं 
  • 8वीं 
  • 10वीं 
  • 12वीं
  • आधार कार्ड
  • परिचय पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र

अभियार्थी उम्मीदवारों के पास समस्त दस्तावेज़ होना चाहिए। 

 

CG Vyapam Vacancy 2025 Pay Scale

  • प्रयोगशाला परिचारक का वेतन  (18000-56900/-) 
  • चपरासी का वेतन  (15600-49400/-)
  • गार्ड/चौकीदार वेतन (15600-49400/-)
  • सफाई वेदन  (15600-49400/-) माह दिए जानें का प्रावधान किया गया हैं ।

 

CG Vyapam Vacancy 2025 Vacancy Details

  • Laboratory Attendant 430
  • Peon 210
  • Guard / Watchman    210
  • Sweeper 30

 

CG Vyapam Vacancy 2025 Important Links

 

FAQs~CG Vyapam Vacancy 2025

प्रश्न 1: CG Vyapam Vacancy 2025?

उत्तर: CG Vyapam द्वारा आयोजित परीक्षाओं का रिजल्ट परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी वहाँ जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

प्रश्न 2 CG Vyapam Vacancy 2025?

उत्तर CG Vyapam की कई भर्तियों में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकलती है, जैसे पटवारी सहायक ग्रेड-3 आदि। आपको नोटिफिकेशन में योग्यता की पूरी जानकारी देखनी चाहिए।

प्रश्न 3 CG Vyapam Vacancy 2025 ?

उत्तर आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाएं। वहां ऑनलाइन आवेदन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

प्रश्न 4 vyapam.cgstate.gov.in ?

उत्तर सीजी व्यावसायिक परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट है जहाँ सभी भर्तियों की सूचना, आवेदन फॉर्म, एडमिट कार्ड, सिलेबस, रिजल्ट आदि उपलब्ध होते हैं।

प्रश्न 5 vyapam.cgstate.gov.in Application Form 2025 ?

उत्तर विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन फॉर्म अलग-अलग तिथियों में उपलब्ध होते हैं। नए नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट विजिट करें।


शेयर करें

Leave a Comment