राज्य की प्रमुख फसलें
Major crops of the state
➠ छत्तीसगढ़ की प्रमुख फसलों की जानकारी
➠ Chhattisgarh Ki Pramukh Fasalen
राज्य में खरीफ , रबी एवं जायद तीनों प्रकार की फसलें उपजाई जाती हैं , परन्तु मुख्य कृषि खरीफ में होती है । धान , प्रमुख तिलहन फसल मूंगफली एवं प्रमुख दलहन फसल – चना है ।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख फसल
- चावल ( Rice )
- यह राज्य की मुख्य फसल है । यहाँ । सर्वाधिक उत्पादन चावल का ही होता है । प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि के 67 % भाग में चावल की खेती होती है । राज्य के लगभग 36 लाख हेक्टेयर भूमि पर चावल की खेती होती है । चावल की फसल वर्षा ऋतु के आरम्भ में बोई जाती है।
• छत्तीसगढ़ में चावल मुख्यतः मैदानी भागों में अधिक होता है । इसके क्षेत्र हैं – दुर्ग , जांजगीर – चाँपा , रायपुर , बिलासपुर , राजनान्दगाँव , कोरबा , सरगुजा राज्य में चावल का प्रति हेक्टेयर औसत उत्पादन 2 , 160 किग्रा है ।
- गेहूं ( Wheat )
- छत्तीसगढ़ में गेहूं के अन्तर्गत कम क्षेत्रफल । ( 1 . 5 % ) का मुख्य कारण शीतकाल में सिंचाई की सुविधाओं की कमी है । कांकेर ,कोयलाबेड़ा , सामरी तहसीलों में गेहूँ के अन्तर्गत कुल भूमि का 1 % या कुछ । अधिक है । कोण्टा , बीजापुर , दन्तेवाड़ा तहसीलों में गेहूं की खेती नगण्य है । इसके पश्चात् क्रमशः दुर्ग , रायपुर , बिलासपुर , राजनान्दगाँव , रायगढ़ तथा बस्तर का स्थान है ।
- कोदो – कुटकी
- कोदो – कुटकी मोटे अनाज की फसल है धान के पश्चात् कोदो – कुटकी राज्य की दूसरी प्रमुख उपज है । इसे गरीबों का अनाज कहा जाता है । वर्ष 2012 – 13 में 1 . 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में यह फसल बोई गई थी । सरगुजा मक्का का सर्वाधिक उत्पादक जिला है ।
- अरहर
- यह एक प्रमुख दलहन फसल है । इस । फसल को जुलाई – अगस्त में बोया जाता है । तथा मार्च – अप्रैल में काटा जाता है । इसे वर्षा के आरम्भ में कपास एवं ज्वार के साथ बोया जाता है । इस फसल के साथ ज्वार और कपास की फसल बोई जाती है ।
- ज्वार
- ज्वार खरीफ एवं रबी दोनों की फसल है , लेकिन ज्वार का खरीफ क्षेत्र अधिक है । यह जून – जुलाई में बोई जाती है एवं सितम्बर – अक्टूबर में काट ली जाती है ।
- मक्का
- यह प्रदेश के सभी हिस्सों में बहुत छोटे । पैमाने पर उगाई जाती है । अक्सर किसान अपनी बाड़ियों में इसकी फसल बोते हैं । सरगुजा , बस्तर , दन्तेवाड़ा , कोरिया , जशपुर , कोरबा , बिलासपुर आदि प्रमुख उत्पादक क्षेत्र हैं ।
- कपास
- छत्तीसगढ़ में कपास का उत्पादन नहीं होता । यद्यपि दन्तेवाड़ा , बस्तर , सरगुजा । एवं धमतरी जिलों में अत्यल्प क्षेत्र में इसकी खेती की जा रही है ।
- केन्द्रीय पोषित सघन कपास विकास कार्यक्रम जगदलपुर , दन्तेवाड़ा और कांकेर जिलों में चलाया जा रहा है ।
- गन्ना
- राज्य में गन्ने की खेती यदा – कदा की । जाती है । राजनान्दगाँव , कबीरधाम , दुर्ग , रायपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में । | गन्ने की खेती की जाती है ।
- सरगुजा , रायगढ़ , बस्तर तथा बिलासपुर जिलों में इसकी खेती होती है । गन्ने की । खेती राज्य के 2 , 000 हेक्टेयर क्षेत्र में की जाती है । राज्य के रायगढ़ में शक्कर । । मिल की स्थापना प्रस्तावित है ।
- उड़द
- दलहन में चने के बाद उड़द का दूसरा । स्थान है । इसके उत्पादन में अग्रणी जिले रायगढ़ , कोरबा , धमतरी एवं महासमुन्द हैं , जबकि आवश्यकतानुसार यह सभी जिलों में उड़द बोई जाती है ।
- सन ( जूट ) तथा मेस्टा
- सन तथा मेस्टा का उत्पादन केवल रायगढ़ में होता है , क्योंकि यहाँ इस राज्य की एकमात्र जूट मिल स्थापित हैं।
- सनई
- इसका उत्पादन केवल रायगढ़ जिले में होता है , जो यहाँ की जूट मिलों के लिए जूट के विकल्प के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
- सरसों ( Mustard )
- सरसों राज्य की प्रमुख तिलहन फसलों में ‘ से एक है । सरसों की भाजी व फल का । यहाँ विशेष महत्त्व है ।
- अलसी
- यह राज्य की परम्परागत तिलहन फसल है , जिसका उपयोग प्राचीन समय से यहाँ के लोग खाद्य तेल के रूप में करते । आए हैं । प्रदेश में यह उत्तरा फसल के रूप में बोई जाती है । अलसी सम्पूर्ण प्रदेश की सर्वाधिक लोकप्रिय तिलहन है ।
- चना
- चना का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र दुर्ग , कबीरधाम , बिलासपुर , राजनान्दगाँव , रायपुर इत्यादि हैं ।
- मूंगफली ( Peanut )
- यह प्रदेश में रायगढ़ , महासमुन्द , सरगुजा , बिलासपुर , जांजगीर – चाँपा तथा रायपुर जिलों में मुख्यतः बोई जाती है । मूंगफली का उपयोग तेल एवं भोज्य पदार्थ दोनों के लिए किया जाता है । यह मुख्यतः खरीफ की फसल है । ।
➠ विगत वर्षों में पूछे गये प्रश्नों के प्रकार
- उद्यानिकी क्षेत्र में किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन – सब्जी > फल > मसाला > पुष्प > औषधि फसल
- उद्यानिकी क्षेत्र में किस फसल का सबसे अधिक रकबा – सब्जी > फल > मसाला > पुष्प > औषधि फसल
- उद्यानिकी फसल का कुल रकबा ( 2018-19 ) – 8,64,451 हेक्टे . उद्यानिकी फसल का कुल उत्पादन ( 2018-19 ) – 1.02,24,642 मी . टन
- उद्यानिकी फसल का कुल उत्पादकता ( औसत ) ( 2018-19 ) – 11.83 मी . टन / हे .
- उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत 119 उद्यान तथा 01 सब्जी बीज उत्पादन सह प्रगुणन प्रक्षेत्र बना है ।
- कपास एक वाणिज्यिक फसल है । जिसके कारण इसे बागवानी फसल में शामिल नहीं किया जाता ।
- चाय एक यागानी फसल है ।
- बागवानी में फल , पुष्प , सब्जी आदि शामिल किये जाते हैं ।
➦ छ.ग. राज्य की प्रमुख फसल कौन सी है ?
ans.धान , प्रमुख तिलहन फसल मूंगफली एवं प्रमुख दलहन फसल – चना है ।
➥ छत्तीसगढ़ को 2017 में उद्यानिकी के लिए एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड प्राप्त हुआ है ।
यह भी पढ़े…
➜ छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियाँ : CG Ki Pramukh Nadiya । River Of Chhattisgrah
➜ वनों के प्रकार ( Types of forests )
➜ लोग गीतों के प्रमुख गायक व गायिका
➜ छ.ग. पर्यटन स्थल छत्तीसगढ़
➜ छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम CM,Rajyapal,Grihmantri
➜ छत्तीसगढ़ के प्रमुख गीत
➜ छत्तीसगढ़ में प्रथम महाविद्यालय एवं स्थापना
Latest Job देखने के लिए हमारे वेबसाइट cgsarkarinaukri.com पर आज की समस्त सीधी भर्ती देख सकते हैं।
आप को यह जानकारी कैसा लगा हमे कॉमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद ।