शासकीय संस्कृत कॉलेज रायपुर में 21 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प

शेयर करें

Rate this post

शासकीय संस्कृत कॉलेज रायपुर में 21 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर। युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा सिक्योरिटी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 21 अगस्त 2025 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय संस्कृत कॉलेज, जी.ई. रोड रायपुर में होगा।

विशेष रोजगार कार्यालय की उप संचालक डॉ. (श्रीमती) शशी अतुलकर ने जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट कैम्प में अलर्ट एस.जी.एस. प्राइवेट लिमिटेड और बी.आई.एस. जैसी निजी कंपनियों द्वारा सुरक्षा गार्ड पद हेतु साक्षात्कार लिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा तथा कार्यक्षेत्र रायपुर ही रहेगा।

पात्रता शर्तें

  • आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

  • शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण

आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की फोटोकॉपी व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे:

  • शैक्षणिक प्रमाण-पत्र (10वीं, 12वीं अथवा स्नातक की अंकसूची)

  • स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र

  • रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • बैंक खाते की जानकारी

अधिक जानकारी हेतु संपर्क

आवेदक किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।


शेयर करें

Leave a Comment