BSF ट्रेड्समैन भर्ती 2024–25: महिला अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर बड़ा फैसला

By: Kaushal

On: January 7, 2026

---Advertisement---
Rate this post

नई दिल्ली।सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा आयोजित Constable (Tradesman) भर्ती 2024–25 को लेकर महिला उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना जारी की गई है। BSF ने स्पष्ट किया है कि कुछ विशेष ट्रेड्स के लिए महिला अभ्यर्थियों की पात्रता नहीं होने के कारण उनके एडमिट कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। इन ट्रेड्स में महिला उम्मीदवार नहीं होंगी शामिल BSF की ओर से जारी सूचना के अनुसार निम्नलिखित ट्रेड्स में महिला अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है—

पेंटर (Painter)

इलेक्ट्रीशियन (Electrician)

प्लंबर (Plumber)

पंप ऑपरेटर (Pump Operator)

अपहोल्स्टर (Upholsterer)

वेटर (Waiter)खोजी (Khoji)

इन ट्रेड्स के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को अब परीक्षा या आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। क्यों लिया गया यह निर्णय?सूत्रों के अनुसार, इन ट्रेड्स को लेकर भर्ती नियमों में पहले से ही लिंग-आधारित पात्रता का प्रावधान मौजूद है।

आवेदन प्रक्रिया के दौरान हुई त्रुटियों को सुधारते हुए BSF ने यह कदम उठाया है। उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाहकिसी भी अफवाह या सोशल मीडिया मैसेज पर भरोसा न करेंकेवल BSF की आधिकारिक वेबसाइट से ही अपडेट प्राप्त करेंभविष्य की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें

IMG 20260107 WA0207

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment