छत्तीसगढ़ शिक्षा एवं भर्ती अपडेट 2026: परीक्षाओं, भर्तियों और RTE पंजीयन की महत्वपूर्ण तिथियां घोषित

By: Kaushal

On: January 22, 2026

Rate this post

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2026 को लेकर शिक्षा विभाग और विभिन्न भर्ती एजेंसियों की ओर से कई अहम अपडेट सामने आए हैं। विश्वविद्यालयी परीक्षाओं से लेकर स्कूल स्तर की केन्द्रांकित परीक्षाएं, भर्ती परीक्षाओं के परिणाम और RTE के तहत प्रवेश प्रक्रिया तक—छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए यह सूचनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं।

रायपुर यूनिवर्सिटी वार्षिक परीक्षा 2026

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रायपुर यूनिवर्सिटी) द्वारा मार्च–अप्रैल 2026 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की समय-सारणी 07 मार्च 2026 से जारी की जाएगी। इसी के साथ परीक्षाएं भी प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें।

CG व्यायाम अमीन/पटवारी भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यायाम अमीन एवं पटवारी पदों की लिखित भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किए जाने की संभावना है। परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की सलाह दी गई है।

5वीं–8वीं की केन्द्रांकित परीक्षाएं राज्य में कक्षा 5वीं और 8वीं की केन्द्रांकित परीक्षाएं 16 मार्च 2026 से आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं में शासकीय एवं निजी (प्राइवेट) स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

CG RTE प्रवेश प्रक्रिया 2026-27 निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत प्रवेश के लिए प्रथम चरण का पंजीयन 16 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक होगा। वहीं द्वितीय चरण का पंजीयन 01 जुलाई 2026 से 11 जुलाई 2026 तक निर्धारित किया गया है। पात्र अभिभावकों से समय-सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई है।

CGPSC कोर्ट मैनेजर परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की कोर्ट मैनेजर परीक्षा के संबंध में बड़ी जानकारी सामने आई है। परीक्षा का मूल्यांकन संशोधित मॉडल आंसर के आधार पर किया जाएगा और जल्द ही संशोधित मॉडल आंसर भी जारी किए जाएंगे। इससे अभ्यर्थियों को अपने उत्तरों के सही मूल्यांकन की स्पष्टता मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment