CMHO Bijapur Recruitment 2026 CG जिले में 33 पदों पर होगी स्थानीय भर्ती, जनवरी में वॉक-इन इंटरव्यू नोटिफेक्शन जारी

By: Kaushal

On: January 5, 2026

---Advertisement---
5/5 - (3 votes)

बीजापुर cgjob news जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (DMF) के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बीजापुर जिले में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के लिए स्थानीय स्तर पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर बीजापुर से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा वॉक-इन इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया गया है।भर्ती प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मार्च 2026 तक के लिए की जाएगी। सभी पद पूर्णतः अस्थायी होंगे और कलेक्टर दर (89 कार्य दिवस) के आधार पर एकमुश्त मानदेय देय होगा। यह अवसर विशेष रूप से बीजापुर जिले के स्थानीय योग्य बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदान किया गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कुल 33 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी,

जिनमेंस्टाफ नर्स – 14 पदफार्मासिस्ट – 10 पदलैब टेक्नीशियन – 4 पदड्रेसर – 2 पदकॉल सेंटर ऑपरेटर – 3 पदस्टाफ नर्स,

फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन पदों के लिए संबंधित परिषद में पंजीकरण अनिवार्य रखा गया है।

वहीं कॉल सेंटर ऑपरेटर पद हेतु 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ गोंडी एवं हल्बी भाषा का ज्ञान आवश्यक होगा।

वॉक-इनन इंटरव्यू की तिथियांस्टाफ नर्स: 12 जनवरी 2026फार्मासिस्ट: 14 जनवरी 2026

लैब टेक्नीशियन: 15 जनवरी 2026

ड्रेसर व कॉल सेंटर ऑपरेटर: 16 जनवरी 2026

इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को प्रातः तय समय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, बीजापुर में उपस्थित होकर आवेदन पंजीयन, दस्तावेज सत्यापन एवं चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

चयन प्रक्रिया और शर्तें चयन प्रक्रिया में आवेदन पंजीयन, दस्तावेज सत्यापन, प्रारंभिक पात्रता सूची, दावा-आपत्ति, कौशल परीक्षा एवं अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन शामिल रहेगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक के लिए की जाएगी, जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है।भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला बीजापुर की आधिकारिक वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध रहेगी। अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment