Cg लोक शिक्षण संचालनालय की कम्प्यूटर टायपिंग परीक्षा: जनवरी में तीन चरणों में आयोजन

By: Kaushal

On: January 7, 2026

---Advertisement---
1/5 - (1 vote)

रायपुर, 06 जनवरी 2026।

लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद द्वारा कम्प्यूटर टायपिंग दक्षता परीक्षाओं का आयोजन जनवरी माह में विभिन्न तिथियों पर किया जाएगा। यह परीक्षाएं निर्धारित गति मानकों के अनुसार राज्य के अलग-अलग संभागों में आयोजित होंगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा 10 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा की गति से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं बस्तर संभागों के चयनित कुल 9 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी।इसी क्रम में हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा 11 जनवरी 2026 को 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा की निर्धारित गति के साथ रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभागों के 10 चयनित परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, 17 जनवरी 2026 को केवल बिलासपुर संभाग के 3 चयनित परीक्षा केंद्रों में भी हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परिषद ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षार्थियों को उन्हें आबंटित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि, बैच और समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम, केंद्रों की सूची और अन्य दिशा-निर्देश परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in पर उपलब्ध कराए गए हैं।इसके साथ ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से संबंधित सूचना परीक्षार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी गई है। परिषद ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाली अन्य गति परीक्षाओं एवं नवीन सूचनाओं के लिए वे नियमित रूप से वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment