अंबिकापुर। 37वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर सरगुजा जिले में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जनवरी माह के विभिन्न तिथियों में जिले के अलग-अलग विकासखंडों में लगाए जाएंगे।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अंबिकापुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 17 जनवरी 2026 को अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं सीतापुर विकासखंडों में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित होंगे। वहीं 18 जनवरी 2026 को अंबिकापुर एवं लुण्ड्रा में शिविर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 24 जनवरी 2026 को महिला कॉलेज अंबिकापुर परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। शिविरों में विभिन्न अधिकृत परिवहन सुविधा केन्द्रों जैसे अग्रवाल, शिवम, अभिजीत, विजन, सुरभि, अकिर, प्रेस, मनसा एवं गुप्ता परिवहन सुविधा केन्द्र की सहभागिता रहेगी।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों एवं स्थानों पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।