नीट यूजी-2026: फरवरी के दूसरे सप्ताह में आवेदन संभव, एनटीए ने छात्रों को किया सतर्क

By: Kaushal

On: January 7, 2026

---Advertisement---
Rate this post

दस्तावेज अपडेट न होने पर फॉर्म रिजेक्ट होने का खतरा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2026 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभ्यर्थियों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। एनटीए के अनुसार, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फरवरी के दूसरे सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है। हालांकि, आवेदन की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

एनटीए ने छात्रों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच और अपडेट का काम समय रहते पूरा कर लें, ताकि फॉर्म भरते समय किसी तरह की तकनीकी या दस्तावेजी समस्या न आए।आधार और कैटेगरी सर्टिफिकेट पर खास जोरएनटीए की एडवाइजरी में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो और पता पूरी तरह सही और अपडेट होना चाहिए।

किसी भी तरह की गड़बड़ी आवेदन प्रक्रिया में रुकावट बन सकती है।इसके अलावा ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अपने कैटेगरी सर्टिफिकेट की वैधता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गलत या एक्सपायर्ड सर्टिफिकेट के कारण आवेदन रद्द होने की आशंका रहती है।दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यूडीआईडी कार्ड अनिवार्यदिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यूनीक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी (UDID) कार्ड को अनिवार्य बताया गया है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, यूडीआईडी कार्ड केंद्र सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

यूडीआईडी के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। आवेदन के बाद अभ्यर्थी की दिव्यांगता का मेडिकल परीक्षण किया जाता है। जिला स्तर पर समाज कल्याण अधिकारी सहायता प्रदान करते हैं, जबकि पूरी प्रक्रिया की निगरानी जिला कलेक्टर द्वारा की जाती है।पिछले वर्ष 22 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए थे शामिलगौरतलब है कि नीट यूजी-2025 में देशभर से 22 लाख 9 हजार 318 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस साल भी अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है, ऐसे में एनटीए किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment