CG TODAY ओपन स्कूल की 10वीं–12वीं परीक्षाएं 16 मार्च से, हजारों विद्यार्थियों की तैयारी तेज

By: Kaushal

On: January 14, 2026

---Advertisement---
Rate this post

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। दोनों कक्षाओं की पहली मुख्य परीक्षाएं 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रदेशभर में पढ़ाई, कोचिंग और परीक्षा सामग्री से जुड़े बाजारों में भी गतिविधियां बढ़ने लगी हैं।

राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 7 अप्रैल तक तथा 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से 6 अप्रैल तक संचालित होंगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

ओपन स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएंगी। यदि परीक्षा अवधि के दौरान किसी विषय में शासकीय अवकाश घोषित होता है, तो परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराई जाएगी।ओपन स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएंगी।

यदि परीक्षा अवधि के दौरान किसी विषय में शासकीय अवकाश घोषित होता है, तो परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराई जाएगी। शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ओपन स्कूल परीक्षाओं से न केवल विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई और रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि इससे कोचिंग संस्थानों, स्टेशनरी दुकानों और परीक्षा से जुड़ी सेवाओं में भी आर्थिक गतिविधि बढ़ती है।

प्रबंधन की ओर से यह भी बताया गया कि परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 18 जनवरी से 25 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।

IMG 20260114 WA0050

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment