रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 की समय-सारणी जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार परीक्षाएँ दो पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर दोनों स्तर के विद्यार्थी शामिल होंगे।
प्रथम पाली सुबह 08:00 से 11:00 बजे तक प्रथम पाली में स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। इसके अंतर्गत बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.एस.सी. भाग–1, भाग–2 और भाग–3 के विद्यार्थियों की परीक्षाएँ संपन्न होंगी। इसके साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शामिल बी.पी.एड. (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) और बी.लिब (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस) की परीक्षाएँ भी इसी पाली में आयोजित की जाएंगी।
द्वितीय पाली दोपहर 01:00 से 04:00 बजे तक द्वितीय पाली में स्नातकोत्तर, पी.जी. डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएँ रखी गई हैं। इसमें एम.ए. के विभिन्न विषय जैसे अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य विषय, एम.कॉम., पी.जी. डिप्लोमा तथा अन्य डिप्लोमा कोर्सेस की परीक्षाएँ शामिल होंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों एवं विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि वे समय-सारणी का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें। यदि किसी विषय, तिथि या पाली को लेकर किसी प्रकार की विसंगति या त्रुटि प्रतीत होती है, तो उसकी सूचना तत्काल विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।