CG NEWS जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिले के द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त विद्यालयों में कक्षा 1ली से 5वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले चरण में 07 एवं 08 जनवरी 2026 को कक्षा 1 से 5 तक के लिए अवकाश घोषित किया गया था,
जिसे अब बढ़ाकर 10 जनवरी 2026 तक कर दिया गया है।हालांकि, कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होंगी। वहीं, सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
यह आदेश जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। आदेश को कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।