छत्तीसगढ़ @व्यापम ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया, अप्रैल से दिसंबर तक होंगी 31 से अधिक परीक्षाएं

By: Kaushal

On: January 27, 2026

Rate this post

CG vyapam calendar 2026 रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने वर्ष 2026 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में अप्रैल से दिसंबर 2026 के बीच आयोजित होने वाली 31 से अधिक भर्ती और पात्रता परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं। इससे राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में सुविधा मिलेगी।

CG vyapam calendar 2026 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार कई प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां पहले ही निर्धारित कर दी गई हैं। इनमें फार्मासिस्ट ग्रेड-2, परिवहन आरक्षक, उप निरीक्षक, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET), राज्य पात्रता परीक्षा (SET) सहित अन्य पदों की परीक्षाएं शामिल हैं।प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां इस प्रकार हैं—फार्मासिस्ट ग्रेड-2 परीक्षा: 12 अप्रैल 2026परिवहन आरक्षक परीक्षा: 19 अप्रैल 2026उप निरीक्षक परीक्षा: 26 अप्रैल 2026छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET): 1 फरवरी 2026 राज्य पात्रता परीक्षा (SET): 4 अक्टूबर 2026स्टेनोग्राफर परीक्षा: 13 दिसंबर 2026सहायक ग्रेड-3 परीक्षा: 6 दिसंबर 2026 एवं 20 दिसंबर 2026

CG vyapam calendar 2026व्यापम द्वारा जारी इस कैलेंडर से यह स्पष्ट हो गया है कि वर्ष 2026 में लगभग पूरे साल परीक्षाओं का सिलसिला जारी रहेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित कराने का प्रयास किया जाएगा, हालांकि प्रशासनिक कारणों से तिथियों में परिवर्तन की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

CG vyapam calendar 2026अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता शर्तें एवं सिलेबस की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।

a9dd0f23 0588 452e a31c 7a56625db6cb 3161 page 0001 1087x1536 1

Join WhatsApp

Join Now

WhatsApp Follow

Follow Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment